नशे की गोलियां सप्लाई करने वाली अंतिम कड़ी तक पहुंचने की कवायद "ऑपरेशन क्लीन" तस्कर मदनलाल गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, नशे के खिलाफ जारी जंग ऑपरेशन क्लीन के तहत जोधपुर, श्री गंगानगर व नागौर सहित पंजाब  हरियाणा की रगों में नशे का जहर भरने वाले बदमाश मदन लाल उर्फ मदन झालरिया विश्नोई को जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सांवरीज, फलोदी निवासी 38 वर्षीय मदन लाल उर्फ मदन झालरिया पुत्र गोरधन राम विश्नोई जामसर थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 202/2020 में वांछित चल रहा था। 17 दिसंबर 2020 को जामसर के तत्कालीन थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने नाकाबंदी के दौरान एक होंडा सिटी कार से 8100 अवैध टर्माडोल गोलियों सहित दो आरोपी पकड़े थे। आरोपियों की पहचान भगवंत सिंह पुत्र लीलसिंह मजबी सिक्ख व अवतार सिंह पुत्र बीरा सिंह मजबी सिक्ख के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तत्कालीन कालू व हाल जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण को दी गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मदनलाल टर्माडोल गोलियों का मुख्य सप्लायर है। बीकानेर पुलिस सहित अन्य जिलों व राज्यों की पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही है। हाल ही में 14 अगस्त को आरोपी फलोदी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 15 को उसे न्यायालय में पेश किया, न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया। आरोपी को दो दिन में ही जमानत मिल गई। मगर जैसे ही वह रिहा होकर जेल से निकलने लगा जसरासर पुलिस ने उसे प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण ने बताया कि आरोपी ने अब तक की पूछताछ में बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर व चंडीगढ़ में तस्करी करना बताया है। आरोपी बीकानेर, श्रीगंगानगर, एनसीबी नागौर, एनसीबी जोधपुर व एनसीबी चंडीगढ़ में वांटेड है। 

देवीलाल के अनुसार खरैटी मदनलाल बीछवाल थाने के प्रकरण संख्या 273/2020, बज्जू थाने के प्रकरण संख्या 66/2022, राजियासर थाना श्रीगंगानगर के प्रकरण संख्या 45/2020, सूरतगढ़ थाना, श्रीगंगानगर के प्रकरण संख्या 354/2020 व एनसीबी जोधपुर, नागौर व चंडीगढ़ में‌ वांटेड है। जिन भी थानों में आरोपी वांछित है, उन सभी थानों द्वारा बड़ी मात्रा में टर्माडोल गोलियां पकड़ी गई थी। बीछवाल पुलिस ने 12000, राजियासर ने 20980, राजियासर ने 1.10 क्विंटल डोडा व 20 हजार गोलियां तथा सूरतगढ़ ने 10 किलो डोडा व 1800 गोलियां पकड़ी थी। वहीं जामसर पुलिस ने 8100 गोलियां पकड़ी थी। 


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*