सिर पर चढ़ी उधारी उतारने के लिए एक बेटे ने अपने ही घर में रखी ज्वैलरी उठाकर गिरवी रख दी। जो रुपए मिले, उससे उधारी चुकता करके तिरुपति बालाजी चला गया। पांच दिन से घर से लापता इस बेटे ने ही पिता को फोन करके बताया कि उसने सोने-चांदी की ज्वैलरी गिरवी रख दी है और अपनी उधारी उतार दी। नाराज हुए पिता ने बेटे के खिलाफ कोटगेट थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवा दी।
मामले की जांच कर रही सहायक उप निरीक्षक कमला ने बताया कि बृजमोहन खण्डेलवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि उसका बेटा सुनीत खण्डेलवाल 11 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी करके ले गया। दरअसल, सुनीत ने ही अपने परिजनों को फोन करके बताया कि उसने कुछ दिन पहले घर की आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर रानी बाजार स्थित अपेक्स बैंक के पास रहने वाले किसी व्यक्ति के पास गिरवी रख दिए हैं। इसके बाद उसे साढ़े पांच लाख रुपए मिले। जो उधारी वालों को चुका दिए हैं। पिता को इसका पता चलने पर बेहद नाराज हुए और कोटगेट थाने में मामला दर्ज करा दिया।
एएसआई कमला ने बताया कि सुनीत अविवाहित है और बाजार में काफी रुपए उधार चल रहे थे। ऐसे में उसने अपनी उधारी चुकाने के लिए घर के सोने चांदी के जेवर गिरवी रख दिए। खुद उसने ही परिजनों को फोन करके इस आशय की जानकारी भी दी। मामले की छानबीन की जा रही है कि किन परिस्थितियों में सुनीत ने घर का सामान गिरवी रखा है। फिलहाल पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। सुनीत से भी फोन पर बात करके उसे थाने में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। खुद सुनीत ने पुलिस को एक-दो दिन में आने का आश्वासन दिया है।