आजादी का अमृत महोत्सव:कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ वीमेन पावर सोसाइटी ने फहराया तिरंगा

0
बीकानेर बुलेटिन



वीमेन पावर सोसाइटी की अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार नागणेची मंदिर पवनपुरी के पास कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जहां बच्चों ने देशभक्ति गीत और कुछ कविताएं सुनाई और साथ ही उन्हें तिरंगे और कुछ खाद्य सामग्री वितरित की गई बच्चों में गजब का हर्षोल्लास देखने को मिला वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारे बच्चों ने बहुत जोश के साथ लगाए और साथ ही 15 अगस्त को महावीर इंग्लिश स्कूल रानी बाजार में वुमन पावर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की जहां बच्चों को आजादी का महत्व के बारे में बताया गया और साथ ही नृत्यनाटिका प्रस्तुत की गई और इन्ही नृत्य गान प्रतियोगिता में वुमन पावर सोसाइटी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतियोगी घोषित किए गए और इसी उपलक्ष पर  सभी बच्चों को वहां भी खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई महावीर इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य  और स्कूल संचालक दिनेश जी सर  ने वुमन पावर सोसाइटी का  सभी सदस्यों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया वा हार्दिक आभार व्यक्त किया और साथ ही इसी प्रकार के कार्यक्रम आगे करते रहेंगे हमारे साथ हमे ऐसा आश्वासन भी दिया, विजय मुंगिया ममता राजपूत नेहा सक्सैना चित्रा सोनी अंकिता गुंबर शशि गुप्ता अमित मित्तल मंगल जोशी मोनिका वर्मा मनोज वर्मा आदि सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*