बीकानेर। 15 अगस्त की सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक जने की मौत हो गई। वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की जान चली गई।
पुलिस के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कुनपालसर-सोनियासर मार्ग पर तेज गति से चलाते हुए कैम्पर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार दो अन्य युवक घायल हुए है। दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर बीकानेर लाकर पीबीएम में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ही बिग्गा गांव के पास सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया। ट्रेन के लोको पायलट ने राजकीय रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह क्षत-विक्षिप्त हो चुके शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त के लिए आस-पास के गांवों और पुलिस थानों को सूचना की गई है।