बीकानेर में मोहल्ला चडवान में इमाम हुसैन की याद में खीर पर फातिहा, लगाई गई, मारोठी परिवार की तरफ से, बीकानेर के शाही इमाम हाफिज शहनवाज ने फातिहा लगाई, और देश में अमन शांति के लिए दुआ की और विशेष गायों में फैली बीमारी लंपी वायरस खत्म हो उसके लिए भी दुआ की , खीर बनाने वाले असगर अली, चढवा, ने बताया कि खीर में काजू, बिदाम पिस्ता, अखरोट अंजीर, केसर, खोपरा, देसी घी, से बनाई गई, और सभी जगह से आए लोगो को खीर वितरण की गई।
मारोठी परिवार ने लगाई खीर पर फातिहा,गायों की बीमारी दूर करने के लिए की दुआ
August 08, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags