सवारी गाड़ी खाई में पलटी, गाड़ी में सवार कई लोग चोटिल

0
बीकानेर बुलेटिन

 



बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सोमवार सुबह नेशनल हाइवे पर धोरा मंदिर के पास एक हादसे में कई लोग घायल हो गए । दरअसल , करीब 12 लोगों से भरी क्रूजर सवारी गाड़ी का टायर फट गया । जिससे गाड़ी पलटें मार गई । जानकारों ने बताया कि गाड़ी तीन पलटें मारकर रूकी , जिससे गाड़ी में सवार कई लोग चोटिल हो गए । हादसे में घायल सभी लोग भोजासर गांव के सुथार परिवार के सदस्य थे एवं सभी अपनी रिश्तेदारी में गांव देराजसर में एक शोक सभा में बैठने के लिए जा रहे थे ।
गाड़ी का पिछला टायर अचानक से फट गया । इससे गाड़ी पलट गई एवं तीन पलटे खाकर रुकी । गाड़ी में सवार लोगों को चोटें आई एवं जिन्हें सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया गया । यहां पर हादसे में घायल भोजासर निवासी मणी देवी सुथार 55 , पुनमचंद पुत्र जेठाराम सुथार 70 , शांतीदेवी पत्नी अर्जुनराम सुथार 60 , मूलदेवी पत्नी सोहनलाल 70 , पूजा पत्नी कमल 24 एवं एक 2 वर्षीय पूजा के पुत्र का प्राथमिक उपचार किया गया
गाड़ी में सवार अन्य तीन महिलाओं एवं तीन पुरुषों को सामान्य चोटें आई है । गनीमत रही कि हादसे में किसी भी सवार को गंभीर चोटें नहीं आई । प्राथमिक उपचार में आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी साथ रही

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*