स्कूल वाहनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अभिभावक रहे परेशान

0
बीकानेर बुलेटिन



पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्कूल वाहन चालक बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके के कारण एक भी स्कूल के वाहन बच्चों को ले जाने व छोड़ने नहीं पहुंचे। स्कूल वाहन चालकों के इस तरह हड़ताल पर चले जाने से अभिभावक परेशान होते नजर आए। अभिभावक अपने स्तर पर बच्चों को स्कूल छोडने व ले जाने पहुंचे। हालांकि बुधवार को स्कूलों में बच्चों की उपस्थित भी कम रही।
वहीं, बाल वाहिनी चालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना लगाकर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई विरोध किया और कहा कि जब तक उन्हें राहत नहीं मिलेगी तब तक वाहन चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान अगर जरूर पड़ी तो बीकानेर बंद करने का आह्वान भी किया जाएगा। टैक्सी यूनियन के युधिष्ठर सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना काल में बाल वाहिनी चालक बेरोजगार हो गए थे उस समय उन्हें सरकार की तरफ बिल्कुल भी सहयोग नहीं मिला। अब जब रोजगार पटरी पर आया तो कार्रवाई कर परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पुलिस व परिवहन विभाग बाल वाहिनी चालकों को परेशान करना बंद करे ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*