बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस ने की है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कृषि मंडी रोड़ पर पेराडाईज होटल के पास एक बाइक सवार को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 2 केडब्ल्यूएम के रहने वाले अल्केश विश्रेोई पास से 5 ग्राम स्मैक मिला।
जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक और स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।