बीकानेर। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा निशुल्क रहेगी । दस अगस्त की रात 12 से 11 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रदेश की सीमा में महिलाएं मुफ्त सफर का आनंद ले सकेंगी । महिलाओं को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो , इसके लिए बीकानेर डिपो प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है । ट्रैफिक इंचार्ज अंकित शर्मा ने बताया कि 15 से ज्यादा बसों को स्पेयर किया गया है ।
बता दें कि सीएम गहलोत के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबन्धन के दिन 11 अगस्त (गुरुवार) को राजस्थान रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस (ब्लू लाईन) बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी.
जिसके लिए सीएम ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सभी डिपो प्रबंधकों को आदेश जारी किए है. यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण भी कराया जा सकता है.
राजस्थान रोडवेज के जरिए जारी आदेशानुसार महिलाएं एवं बालिकाएं रक्षाबन्धन 11 अगस्त को एक दिन के लिये साधारण एवं एक्सप्रेस (ब्लू लाईन) बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना किया जाना आवश्यक है. वाहनों की बैठक क्षमता अनुसार यात्री बैठाए जाएंगे व प्रत्येक यात्री को फैस मास्क लगाना आवश्यक है.