बेटी से छेड़छाड़ करने पर पुलिस से की शिकायत, बदलें में पिता की हत्या

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में एक बाप ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ के बारे में पुलिस को शिकायत क्या कर दी, बदमाशों ने उसकी जान ही ले ली। न सिर्फ पिता की हत्या कर दी गई बल्कि लड़की की मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महाजन के मनोहरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले गुलाम की बेटी के साथ कुछ युवक छेड़छाड़ कर रहे थे। उसने पुलिस को शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने युवकों को धारा 151 के तहत पाबंद कर दिया। मामला यहां शांत होने के बजाय बढ़ गया। बदमाशों ने गुलाम के घर पर ही हमला बोल दिया। पुलिस को शिकायत करने का बदला लेने पहुंचे युवकों ने माता-पिता दोनों के साथ मारपीट की। इसमें गुलाम को इतनी गंभीर चोट लगी कि मौत हो गई। बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। अब मोर्चरी पर एकत्र हुए लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
पहले दर्ज कराई झूठी एफआईआर
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उस्मान पुत्र शरीफ खान बच्चियों के साथ गलत हरकत कर रहा था। इस पर गुलाम ने उसे डांटा था। इस पर उस्मान ने गुलाम के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। राजीनामे का प्रयास किया लेकिन बदला लेने की धमकी दी। इस पर 23 जुलाई की रात उस्मान, जुल्फिकार, नवाब, कुरेशां, मुनसब, काले खान व चार पांच अन्य लोगों ने घर पर सो रहे गुलाम और उसकी पत्नी गोगी पर हमला कर दिया। गुलाम पर गैंची, कुल्हाड़ी और भेड़ के बाल कतरने वाली कैंची से वार किया। इस दौरान गुलाम के बच्चे नूरजहां, हमीदां व अलादित्ता ने बीच बचाव किया तो उन पर भी वार किया। उन्हें भी चोटें आई है।
अब गिरफ्तारी के प्रयास
पुलिस ने हत्या की जानकारी मिलने के बाद से आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं पोस्टमार्टम शनिवार दोपहर करीब एक बजे हुआ, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*