एक हजार 811 स्कूलों के 1 लाख 14 हजार 709 विद्यार्थियों को दी गुड और बैड टच की जानकारी

0
बीकानेर बुलेटिन



जिला कलक्टर की पहल पर लगातार चौथे सप्ताह आयोजित हुए कार्यक्रम

बीकानेर, 23 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिले के 1 हजार 811 स्कूलों के 1 लाख 14 हजार 709 विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों की प्रार्थना सभाओं के दौरान दोनों विषयों के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर और असहज स्पर्श होने की स्थिति में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर तत्काल सूचना देने के बारे में जागरुक किया। इसी प्रकार माहवारी की भ्रांतियों से दूर रहने और इस दौरान स्वच्छता प्रबंधन की आवश्यकता की जानकारी दी।
हर ब्लॉक में हुए कार्यक्रम
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को खाजूवाला के 246 विद्यालयों में 10 हजार 876, कोलायत के 439 स्कूलों में 24 हजार 345, लूणकरणसर के 305 स्कूलों में 26 हजार 263, नोखा के 176 स्कूलों में 12 हजार 744, पांचू के 279 स्कूलों में 25 हजार 372 तथा श्रीडूंगरगढ़ के 366 स्कूलों में 16 हजार 109 विद्यार्थियों को दोनों विषयों के बारे में बताया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि अभियान के तहत 9 जुलाई को 76 हजार 924 तथा 16 जुलाई को 1 लाख 23 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल में कम से कम चार बार यह कार्यक्रम होंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*