बीकानेर:नोखा के रोड़ा रोड स्थित एक मकान में बने पानी के कुंड में गिरने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। एएसआई बीरबलराम ने बताया कि रोड़ा रोड़ स्थित पंचारिया ट्यूवबैल के पास मोहनलाल का मकान है। रविवार सुबह मोहनलाल की पत्नी हस्तूदेवी (55) अपने 12 वर्षीय पौत्र के साथ घर पर थी, बाकी सब लोग बाहर गये हुए थे। सुबह करीब 9 बजे के आसपास हस्तू देवी पानी के कुंड में गिर गई। जिसको 12 वर्षीय पौत्र ने देखा तो आस-पड़ौस के लोगों को बुलाकर लाया। जब हस्तू देवी को कुंड से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा।