बीछवाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई पूर्णसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान गंगाशहर खेतेश्वर बस्ती निवासी भगवानसिंह उम्र 38 साल के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक पारिवारिक कारणों से परेशान था। जिसके चलते बीछवाल थाना क्षेत्र में नहर के पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्णसिंह ने बताया कि सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।