लापता हिरादेवी पंचारिया सोशलमीडिया के माध्यम से 10 दिनों बाद हरीद्वार के शिव मंदिर में सकुशल मिली
बीकानेर। नोखा के वार्ड नं 9 निवासी पंकज पंचारिया कि लापता पत्नी हिरादेवी पंचारिया सोशलमीडिया के माध्यम से 10 दिनों बाद हरीद्वार के शिव मंदिर में सकुशल मिली नोखा के पत्रकार पुखराज शर्मा ने बताया कि हिरा पंचारिया 30 जून को दोपहर में अपने घर से अचानक लापता हो गई जिसकों काफी जगहों पर ढूंढने के प्रयास किये गए लेकिन कहीं कोई सूचना नहीं मिलने पर हिरा पंचारिया के देवर मनोज पंचारिया ने नोखा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई वहीं युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने अपने प्रयासों से लापता विवाहित का फोटू व जानकारी प्रिंट मीडिया व सोशलमीडिया पर शेयर करवाएं जिससे 9 जुलाई को लापता हिरादेवी को लोगों द्वारा हरीद्वार के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया जिसकी सूचना परिवारजनों को दी गई जिसके बाद घरवाले उन्हें हरीद्वार से लेकर आने के लिए रवाना हुए हिरा पंचारिया वहाँ कैसे पहुंची वो उनके आने पर पता चलेगा हिरादेवी पंचारिया के घर परिवारजनों के साथ समाज बंधुओं ने युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की।