उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवा
1. गाडी संख्या 14814, भोपाल –जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.07.22 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
1. गाडी संख्या 14888, बाड़मेर – ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर –राई का बाग–फलोदी– बीकानेर संचालित होगी।