लापरवाह कार चालक ने दो पुलिसकर्मियों को लिया अपनी चपेट में

0
बीकानेर बुलेटिन



कलेक्ट्रेट में कार द्वारा कांस्टेबलों को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है । इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बिना नम्बर की स्विफ्ट कार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक साईड में बैठे दो कांस्टेबलों को टक्कर मार दी । जिससे दोनो घायल हो गए । कार की टक्कर से गिरवरदान और मनीराम घायल हुए है । जिनके हाथ औ पैर में फैक्चर बताया जा रहा है । कार चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। कार हनुमान हत्था रॉड की गली में चालक खड़ी कर के फरार हो गया है।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*