बीकानेर। बीकानेर मंडल की ओर से चलाएं जा रहे स्पेशल सघन टिकट चैकिंग अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा करने,बिना मास्क पहने,गंदगी फैलाने वालों तथा धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रथम सीमा विश्नोई की अगुवाई में मंडल के टिकट निरीक्षकों के 14 स्टाफ के साथ भिवानी को बेस रखते हुए बीकानेर- हनुमानगढ़-सिरसा -भिवानी-रेवाड़ी खंड पर सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाते हुए 251 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित रु. एक लाख सैतीस हजार आठ सौ पांच वसूले गए ।
वहीं रेलवे की ओर से नवाचार करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के ट्रेनों में अब टीटीई कागज की चार्ट के स्थान पर हैंड हेल्ड टर्मिनल(एचएचटी) से टिकट चेकिंग करेंगे। इसकी शुरुआत गाड़ी बीकानेर-दिल्ली में सोमवार से होगी। हैंड हेल्ड टर्मिनल का प्रयोग करने हेतु मंडल के स्टाफ की ट्रेनिंग शनिवार को प्रारंभ कर दी गई है। एचएचटी से टिकट चेकिंग के सभी प्रकार के कार्य जैसे, पेनल्टी, अतिरिक्त किराया, सीट कैंसिलेशन आदि किए जा सकते है। ये सभी कार्य ऑन लाइन होंगे। किसी स्टेशन पर यात्री के गाड़ी में नहीं चढऩे पर अगर सीट कैंसल हुई तो वेटिंग लिस्ट वाले अगले यात्री की सीट स्वत: ही कन्फर्म हो जायेगी।