तालाब में नहाने गये एक शख्स की डूबने से मौत

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । जिले में अलग अलग थाना इलाकों में हुए हादसों में तीन जनों की मौत हो गई है। इसमें दो जनों की डूबने से तो एक जने की बाइक फिसलने से मौत हो गई। जानकारी मिली है कि कोलायत थानान्तर्गत तालाब में नहाने गये एक शख्स की डूबने से मौत हो गई। कोलायत के शिवरतन सारस्वत पुत्र रामचन्द्र सारस्वत ने पुलिस में दी जानकारी के बताया कि मेरे पिता रामचन्द्र जो कोलायात नहाने के कहकर लालमदेसर आये थे जब वह नहाने उतरे तो उनका पैर फिसल गया जिससे व सरोवर में डूबने से मौत हो गई । 

वहीं किलचू से देशनोक के बीच भारतमाला रोड़ पर रविवार को सुबह मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत हो गई । कंपनी से जुड़े निखिल ने बताया कि भारतमाला की कंपनी में हडमान सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था । वह रविवार को सुबह इस रोड़ पर काम करने के लिए आ रहा था। इस दौरान रोड़ पर बजरी पड़ी रहने से मोटरसाइकिल फिसल गई और युवक घायल हो गया । निखिल ने बताया कि घायल युवक को पीबीएम अस्पताल लेकर आए , जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। 

उधर नोखा के रोडा रोड़ पंचारिया ट्यूबवेल के पास कुंडी में गिरने से विवाहिता की मौत हो गई । शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । जानकारी के बाद पुलिस पहुंची । मृतका की पहचान हस्तू देवी के रूप में हुई है

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*