बीकानेर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। हर दिन डबल डिजिट में कोरोना के केस मिल रहे है जो कि चिंता का विषय है। शनिवार को 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं रविवार की रिपोर्ट में 23 मरीज मिले है। जिसमें 12 मरीज खाजूवाला क्षेत्र से है। इसके अलावा इन्द्रा कॉलोनी, सादुल गंज, मार्डन मार्केट, होटल डेजर्ट वाइंड रूम नंबर 4, सादुलगंज करणी माता मंदिर के पास, घड़सीसर, हरीजन बस्ती कोरियो का मौहल्ला, चेतक कॉलोनी बीछवाल, के. के. कॉलोनी व डुप्लेक्स कॉलोनी से है।