लाखों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 जुलाई को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी निवासी भोला उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब पौने पांच लाख रूपए भी बरामद किए है। बता दे कि 3 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसने सोते समय लेबर के लिए 5 लाख रूपए कमरे में रखे थे। सुबह उठा तो पैसे नहीं मिले