बीकानेर में उमस से मिली राहत जमकर बरसे बादल, अगले 4 दिनों तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
बीकानेर बुलेटिन



7 जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा। 7-8-9-10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश की  संभावना है।

बीकानेर। अभी अभी बीकानेर में तेज बारिश शुरू हुई है । बता दें कि विभाग ने थोड़ी देर पहले ही अलर्ट जारी किया था । वहीं बुधवार दोपहर भरतपुर के रुदावल में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। मध्य प्रदेश बॉर्डर पर हो रही तेज बारिश के कारण झालावाड़ की काली सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लग गया। इसके बाद प्रशासन ने वहां बने बांध का एक गेट खोल दिया है। बीकानेर में कल से शुरू हो सकती है बारिश मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को भी दक्षिणी राजस्थान के कोटा (बूंदी, कोटा, झालावाड़, बाटां), उदयपुर (राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर) व जोधपुर संभाग (पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर)के कुछ स्थानों पर मध्यम ( 3.5 से 6.5 सेंटीमीटर) से तेज दर्जे (7 से 12 सेंटीमीटर) तक की बारिश हो सकती है। 7 से 10 जुलाई के दौरान भरतपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*