इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट करने और भय व्याप्त करने के अंदेशे पर 21 वर्षीय राजुराम पुत्र श्रवणराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सोपु गुरप का मेंबर है ।
वहीं खाजूवाला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृताधिकारी अंजुम कायल के नेतृत्व में की गयी है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, फेसबुक पर भय उत्पन्न करने की आंशका सतनाम, नरेन्द्रकुमार,सुभाष,लवप्रीत, बलवंतराम, सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है।