बज्जू: फुलासर की रोही में सिंचाई पानी की डिग्गी में डूबने से 2 बालिकाओं की मौत हो गई। बज्जू सीआई भूपसिंह सारण ने बताया कि असरफ पुत्र मुन्ने खा निवासी फतेगंज जिला बरेली (यूपी) ने मर्ग दर्ज करवाई। हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार ने बताया कि असरफ व अल्लादिन का परिवार बज्जू क्षेत्र फुलासर क्षेत्र में 6 सिडब्लूबी में मांगीलाल पुत्र धन्नाराम बिश्नोई के खेत में खेती का काम करते है। दोनों परिवार गुरुवार दोपहर को खेत मे काम कर रहे थे दोपहर 3 बजे के बाद देखा कि दोनों की लड़कियां नजर नही आई तो डिग्गी में देखा तो दोनों बेहोश मिली। पुलिस ने बताया कि परिजन सानिया पुत्री असरफ उम्र 12 वर्ष व गुलअसफा पुत्री अल्ल्लादिन उम्र 6 वर्ष दोनो निवासी फतेगंज जिला बरेली (यूपी) को बज्जू अस्पताल लाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।