4 जलग्रहण परियोजनाओं का हुआ अनुमोदन
बीकानेर, 28 जुलाई। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जलग्रहण विकास घटक) के तहत जिले की 7 ग्राम पंचायतों के 13 गांवों में 60 करोड़ 20 लाख रुपए की 4 परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इन परियोजनाओं का अनुमोदन किया। जिला कलक्टर ने बताया कि इन परियोजनाओं से जिले के 21 हजार 500 हैक्टेयर क्षेत्र को लाभ मिलेगा तथा 7 ग्राम पंचायतों के 13 गांव लाभान्वित होंगे।
इन गांवों को मिलेगा लाभ
भगवती प्रसाद ने बताया कि बज्जू पंचायत समिति में 11 करोड. 20 लाख की राशि से बज्जू खालसा व बज्जू तेजपुरा, खाजूवाला पंचायत समिति में 14 करोड़ से खारवाली, 4 एडब्ल्यूएम, सूरजवाली, 9 सीएचटीएम, कोलायत में 19 करोड़ 60 लाख की राशि से मंडाल चारणान, चक बीठनोक, शरह बोकोलाई, शरह पुनालाओ, शरह संडायत, पांचू में 15 करोड़ 40 लाख रूपए व्यय कर मान्यणा व पारवा में कार्य करवाएं जाएंगे। परियोजनाओं की अवधि मार्च 2027 तक रहेगी।
ये कार्य करवाए जाएंगे
जिला कलक्टर ने बताया कि इस दौरान चारागाह विकास, जल संरक्षण, कृषि भूमि उत्पादकता में वृद्धि, पशुधन विकास, स्वयं सहायता समूहा गठन व प्रशिक्षण कर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा आय सृजन जैसे कार्य करवाएं जाएंगे।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण भूपसिंह अधीक्षण अभियंता पीएचइडी राजेश पुरोहित, आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।