10 दिन तक बारी बारी से दुष्कर्म करने का मुकदमा एक विवाहिता ने नोखा थाने में दर्ज करवाया है। विवाहिता ने बताया कि आज से 10 माह पहले मेरा संपर्क अलाय चेनाराम से हुआ। चेनाराम ने बालवा नागौर निवासी प्रेम मेघवाल से संपर्क करवाया। बहला फुसला कर सलुण्डिया से नागौर ले गए। वहां 10 दिन तक दोनों ने बलात्कार किया। इसके बाद नेनाराम के साथ भेज दिया। बीच-बीच में चेनाराम और प्रेम मेघवाल भी आते रहे। सभी ने मिलकर कई कागजों में हस्ताक्षर करवा लिए।
25 जुलाई की रात को नेनाराम के बुलाने पर दो लोग मेरे घर आए और बलात्कार किया। मौके पाकर सुबह करीब 4 बजे उनके चंगुल से बालवा की ढाणी निकल गई। वहां से पैदल चलकर 26 जुलाई को नोखा आने के बाद मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।