बीकानेर,12 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत बसलपुर में शिविर आयोजित हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के प्रयासों से ग्राम पंचायत बसलपुर में स्कूल के लिए जमीन आवंटित की गई। शिविर के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसलपुर के लिए बारह बीघा भूमि आवंटन के आदेश जारी किए गए। शिविर प्रभारी अमरसिंह बीका ने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में नौ लोगों को आबादी भूमि पट्टा वितरण,तीस लोगो को जॉब कार्ड वितरण,पांच लोगो का जन्म प्रमाणपत्र,सात लोगों को वृद्धावस्था पेंशन,एक व्यक्ति की पालनहार योजना, उन्हतर लोगो के शौचालय निर्माण संबंधी आवेदन का शिविर के दौरान ही मौके पर निस्तारण किया गया।इसके अलावा ग्राम पंचायत भुरासर में 21 बीएसडी आबादी हेतु 50 बीघा भूमि आवंटन भी किया गया।