आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरूआत
बीकानेर, 09 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वीं जयंति वर्ष तथा भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आयोजन के संदर्भ में 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2021 अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को ‘‘हिन्द स्वराज अपनाओं, सामाजिक सरोकार बढ़ाओ’’ संगोष्ठी का आयोजन राजकीय महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में किया गया।
संगोष्ठी में राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके प्रिय भजनों का प्रस्तुतिकरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक,एल.डी. पंवार ने कहा कि गांधीजी ने अहिंसा, नैतिकता, स्वदेशी, स्वावलंबन, समता, सभ्यातागत विमर्शों पर जोर दिया था।
संगोष्ठी में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नन्दकिशोर राजपुरोहित, छात्रावास अधीक्षक, सुश्री मीनू डाबी, सेवानिवृत परिवीक्षा अधिकारी विजय कुमार महला, मुकेश भाटी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती निभा भटनागर, मालचन्द सोलंकी, सेवाश्रम के विशेष शिक्षा के शिक्षक मनोज, सुन्दर लाल आदि ने अपने विचार रखें। उन्होंने भारत की आजादी में अगस्त क्रांति की महता पर संवाद प्रस्तुत किए गये। सामाजिक सरोकार बढ़ाना वर्तमान समाज के लिए आवश्यक है।