बीकानेर में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा हैं और लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सात नए केस और सामने आए हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस से एक और मौत हुई है। इस बीमारी से अब तक 12 मरीजों की जान जा चुकी है।
पीबीएम हॉस्पिटल में मंगलवार को पांच मरीजों की सर्जरी की गई है। इनमें से एक मरीज का जबड़ा निकालना पड़ा। कुल 45 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि सात नए मरीज और सामने आए हैं। ब्लैक फंगस के अब तक कुल 78 केस रिपोर्ट हुए हैं।