बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती में चार दिन पहले एक युवक पर फायरिंग करने मुख्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों को डीएसटी टीम ने शहरी क्षेत्र से पकड़कर नयाशहर पुलिस के हवाले किया है। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया ने बताया कि रामपुरा बस्ती निवासी मनीष खत्री एवं तौहिद अहमद को डीएसटी टीम ने पकड़ा। डीएसटी को आरोपियों के शहर से दूर भागने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसटी के एसआई महेन्द्र, हैडकांस्टेबल कानदान सांधु, महावीर, अब्दुल सत्तार, साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक कुमार यादव, कांस्टेबल लखविन्द्र, वासुदेव, सवाई सिंह, योगेन्द्र, दिलीप व पूनमचंद आदि ने दोनों आरोपियों को शहरी क्षेत्र से दबोचा। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस जवानों ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों को नयाशहर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
नयाशहर सीआई गोविंदसिंह चारण ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को रामपुरा बस्ती गली नंबर आठ निवासी भवानीसिंह सोढ़ा जेल से छूट कर आया था। शाम को वह अपने घर पर था तब आरोपी मनीष व तौहिद ने फायरिंग की, जिससे वह बाल-बाल बच गया था। इस संबंध में पीडि़त ने पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, अमरजीत शर्मा के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दो दिन पहले पूर्व पार्षद को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।