विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु कल बुधवार को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 10:30 बजे तक बाधित रहेगी । जिसमे मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, वैष्णों धाम, वृन्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, वसन्त विहार, लालगढ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करनी नगर सेक्टर बी, ए, डी, ई, गोधी नगर, वेटेनरी सर्किल, गोधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेन्द्रा भवन, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ ट्यूबवैल, एमएलए सुरमिला, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, कुचीलपूरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गिरिषियों का मौहल्ला, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कुल, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भूट्टों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटों का चौक, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, मौसम विभाग के पास, श्रीराम नगर, सामुदायिक भवन डी सेक्टर के पास आदि एरिया इलाके प्रभावित रहेंगे ।