बीकानेर, 15 जून। वृहद एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण अभियान के तहत मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। जिले में 2 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने लक्ष्य निर्धारित कर लें। उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में एक-एक नर्सरी विकसित की जाएगी। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों, खेल मैदानों एवं वन विभाग द्वारा 2 नर्सरी विकसित की जाएगी वन विभाग की भूमि तथा राजमार्गों के किनारे सघन वृक्षारोपण किया जाएगा।
बैठक में कृषि, उद्यानिकी केन्द्रीय शुष्क बागवानी तथा पंचायतराज के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व पंचायतराज विभाग के अभियंताओं ने केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान और बीछवाल क्षेत्र की नर्सरियों की विजिट की तथा शुष्क क्षेत्र के पौधों के बारे में जानकारी ली।