सदर थाना क्षेत्र के हनुमान हत्था निवासी विवाहिता की मौत को लेकर पीबीएम स्थित मोर्चरी के बाहर हंगामा हो गया है। इस मामले में पीहर पक्ष द्वारा विवाहिता की मौत के बाद देरी से सूचना देने पर आक्रोश जताते हुए मोर्चरी में प्रदर्शन किया है। फिलहाल पीहर पक्ष के लोग पीबीएम मोर्चरी के आगे जमा है तथा पुलिस भी मौके पर मौजूद है। पीहर पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुराल वाले उनकी बेटी करिश्मा राजपुरोहित को लगातार तंग-परेशान करते थे जिससे उनसे जहर खा लिया। इसके बाद ससुराल वालों ने हमें बिना सूचना दिए उसे पीबीएम अस्पताल लाकर उपचार करवाया और छुट्टी दिलवाकर घर ले गए। ऐसे में फिर से तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पीहर पक्ष का आरोप है कि इस संबंध हमें देरी से सूचना दी गई। मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी व मृतका के पुत्र को नहीं दिया जाएगा जब तक हम शव को नहीं लेंगे। इस पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया है। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला, महेन्द्र सिंह बडग़ूजर व उम्मेद सिंह राजपुरोहित आदि गणमान्य लोग भी मौजूद है।