रेलवे ने सियालदह-बीकानेर के बीच होकर चलने वाली दूरंतो स्पेशल ट्रेन को दोबारा पटरी पर उतारने की घोषणा कर दी है। नौ जून से यह ट्रेन सियालदह से और 11 जून को बीकानेर से चलेगी। इससे पहले रेलवे सियालदह-बीकानेर दूरंतो को 23 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया था। वापसी में 25 मई से यह ट्रेन नहीं चल रही थी।
कोरोना के प्रसार के कारण दूरंतो स्पेशल में दोनों ओर से यात्रियों की बुकिंग की स्थिति बेहद खराब थी। सैकड़ों खाली सीट लेकर ट्रेन कई ट्रिप चली। लेकिन जब रेलवे को नुकसान होने लगा तो रेलवे बोर्ड ने इसे रद्द करने का आदेश जारी कर दिया था। एक बार फिर दिल्ली और अन्य राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है तो रेलवे ने दूरंतो को फिर से चलाने की घोषणा की है।
02287 सियालदह-बीकानेर स्पेशल सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को सियालदह से और 02288 बीकानेर-सियालदह स्पेशल सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से चलती थी। एक-दो दिनों में दूरंतो की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।