बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में एक महिला की अश्लील अवस्था में फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना बज्जू के चक 09 सीडब्लूबी फूलासर बड़ा गांव की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि फूलासर बड़ा निवासी श्यामसुंदर पुत्र शिवनारायण बिश्रोई ने मेरी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली और इसे वायरल करने की धमकी देकर लम्बे समय से दुष्कर्म कर रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण कर रहे है।