ग्रीन संकल्प अभियान
ग्रीन संकल्प अभियान की ओर से शनिवार को शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव ग्रीन मंदिर परिसर में खेजड़ी पूजन, पौधारोपण और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा 'पर्यावरण संरक्षण और हम' विषय पर वर्चुअल विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अभियान संयोजक निमेष सुथार ने बताया कि शिवबाड़ी अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज के सान्निध्य में खेजड़ी का पूजन किया तथा नीम, पीपल, बरगद आदि के दस पौधे रोपित किए। इस दौरान संस्था द्वारा जेठमल बच्छ और उम्मेद सिंह राजपुरोहित को 'ग्रीन वारियर' सम्मान से विभूषित किया गया। सहायक निदेशक (जनसंपर्क ) हरि शंकर आचार्य ने ग्रीन संकल्प अभियान की संकल्पना और इसके तहत अब किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। संचालन गोपाल जोशी ने किया। इस दौरान हेमाराम जोशी, ओमप्रकाश जोशी, शिवदयाल बच्छ, रविन्द्र जाजड़ा, रामेश्वर पाणेचा, शिवदयाल जाजड़ा, शिवराज पंचारिया, रवीन्द्र जाजड़ा, गोपाल सोनी और अमित जांगिड़ आदि मौजूद रहे।