देशभर में विरोध के बीच तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. आज पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
राजस्थान में अब डीजल का भी शतक
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पहले ही पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा पहुंच चुका था. राजस्थान में अब डीजल का भी शतक लग गया है. राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जहां पेट्रोल और डीजल दोनों 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 107 रुपये जबकि डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.