बीकानेर में विगत दिनों से वेक्सीन की किल्लत के चलते 18+ आयु वर्ग वालों का टीकाकरण नही हो पा रहा था इसको लेकर युवा वर्ग चिंता में था। लेकिन शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण में इस वर्ग के लिए खुशी की ख़बर है जंहा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ वालो का टीकाकरण किया जाएगा । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले सहित पूरे प्रदेश में वेक्सीन की डोज नही मिलने से विगत कई रोज से युवा वर्ग वालो का टीकाकरण नही हो पा रहा था । ऐसे में हमने बची हुई कुछ डोज को काम मे लेने का फैसला किया है ताकि युवाओं में टीकाकरण को लेकर निराशा ना हो । आरसीएचओ ने बताया शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग वालो के सेशन आयोजित किये जाएंगे जिसमे बीकानेर शहर में फोर्ट डिस्पेंसरी व पीबीएम के केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लूणकरणसर, नोखा, पाँचू, कोलायत,गड़ियाला, हादां,खाजूवाला, पूगल,छतरगढ़ में टीकाकरण किया जाएगा ।
जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । ऐसे में समय का विशेष ख्याल रखे क्योंकि पिछले कई दिनों से वेक्सीनेशन का कार्य ठप्प था तो जाहिर सी बात है बुकिंग को लेकर माथापच्ची ज्यादा रहेगी । वंही शुक्रवार को 45+ वालो के सेशन बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे ।