रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा ट्रस्ट ने हजारों टैंकर से जरुरतमंद क्षेत्रों में करवाई जलापूर्ति
बीकानेर। नहरबंदी व भीषण गर्मी के चलते शहर में पानी की किल्लत हो चुकी थी, लोगों को पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो रहा था। पेयजल संकट को बढ़ता देख नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने पानी के टैंकर भिजवा कर जलापूर्ति का बीड़ा उठाया। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा ट्रस्ट के माध्यम से 15 मई से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति की गई। महावीर रांका ने बताया कि संक्रमण के इस दौर में स्वच्छता व स्वस्थ जीवन के लिए जल की महत्ता भी अधिक है।
जरुरत महसूस हुई तो बढ़ाए टैंकर व राउंड
ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि कोरोना काल के चलते सेवा कार्यों में जुटे पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने पानी की किल्लत समस्या की गंभीरता को समझते हुए 15 मई से 10 टैंकर द्वारा ६0 राउंड से जलापूर्ति करवाई गई। साथ ही गत 4 दिनों में मांग बढऩे पर 15 टैंकर से 80 फेरों द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध करवाया गया। करीब १9 दिन तक चली इस सेवा का बुधवार को समापन किया गया है। महनोत ने बताया कि इन 19 दिनों में करीब १२२० राउंड से जरुरतमंद क्षेत्रों में जलापूर्ति करवाई गई। जलसेवा टीम में घनश्याम रामावत, महेन्द्र रामावत, दिग्विजय पांडे, अक्षय रामावत, शुभकरण खडगावत, महावीर रामावत, राहुल सुथार, लक्ष्मण, धीरज पारीक व जय उपाध्याय आदि का सक्रिय सहयोग रहा।