बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी प्रकरण में सदर पुलिस की गिरफ्त में आया पांचवां आरोपी साहिल कोरोना पॉजिटिव आया है। साहिल पुलिस के रिमांड पर था, इस दौरान उसकी जांच कराई गई तो वो कोरोना पॉजिटिव निकला।
सदर थानाप्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि उक्त आरोपी का किसानघर स्थित कोविड सेंटर में उपचार चल रहा है। उसके स्वस्थ होने पर दुबारा पूछताछ की जाएगी। आरोपी साहिल उर्फ फैजान पुत्र मोहम्मद आमीन भाटी निवासी गंगाशहर रोड का है। इससे पूछताछ में सामने आया है कि इंजेक्शन की कालाबाजारी में कई बड़े फार्मासिस्ट, डीलर भी लिप्त है। वे अब पुलिस की रडार पर है, जिनके खिलाफ तथ्य जुटाकर पुलिस जल्द ही उन पर शिकंजा कसेगी।
आपको बता दें कि इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले पकड़ चुकी है। उनसे पूछताछ के दौरान ही पांचवें आरोपी साहिल का नाम सामने आया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने छह मई को रविन्द्र रंगमंच के पास से अनिल, महेन्द्र, रमेश व संदीप नामक व्यक्तियों को इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा था।
उसके के बाद आरोपियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक षडय़ंत्र एवं औषधि प्रसांधन सामग्री अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मोहरसिंह को सौंपी थी।