बीकानेर जिले के ग्राम कोलासर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रतिदिन काढ़ा (क्वाथ) का वितरण किया जा रहा है । गाँव कोलासर में कोरोना संक्रमण के रोगियों के घर तक काढ़ा पहुँचाया जा रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के डॉ. राम कुमार शर्मा कोलासर में विगत 21 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. शर्मा ने खबर लोकजन न्यूज को बताया कि यह कार्य विभाग के निर्देशानुसार गत 17 अप्रैल से निरंतर चल रहा है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक 11000 से अधिक लोग इस क्वाथ का सेवन कर चुके हैं। कोलासर गाँव में प्रतिदिन 30 से 40 लीटर काढ़ा वितरण किया जाता है।
नीम गिलोय काढ़ा पीने से खांसी जुकाम में गिरावट
डॉ. शर्मा के अनुसार काढ़ा पीने से खांसी जुकाम के रोगियों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। औषधालय से शुष्क क्वाथ (काढ़ा) तथा इन्यूनिटी बूस्टर की दवा के पैकेट भी निरंतर वितरित की जा रहे है। कोरोना संक्रमित मरीजों से समय समय पर फोन पर बातचीत कर उचित परामर्श दे रहे हैं। डॉ. राम कुमार शर्मा के दूरभाष संख्या 9001180388 पर सम्पर्क कर कोरोना संक्रमण या मौसमी बीमारियां संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस नेक कार्य में उनके सहयोगी जगदीश प्रसाद स्वामी का विशेष योगदान है, उनके बिना यह नेक कार्य मुश्किल ही था।