कोरोना महामारी को लेकर सरकार सतर्क है जिसके तहत बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा पूर्व में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण किया गया । अब 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने आम नागरिक की तरह सरकार द्वारा जारी व्यवस्था अनुसार पोर्टल पर पंजीकरण कर टीकाकरण करवाया।
सुबह 11 बजे फोर्ट डिस्पेंसरी पहुंची महापौर ने आम नागरिक की भांति अपनी पहचान वेरिफाई करवाकर प्रक्रियागत कतार में लगकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाया। जिसके बाद 25 मिनट ऑब्जर्वेशन में बैठी महापौर ने वहां मौजूद आमजन से टीकाकरण के अनुभव तथा अपने आसपास सफाई तथा कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु चर्चा भी की।
महापौर ने बताया की 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण शुरू होने के वक्त बिटिया छोटी होने के कारण मैं टीकाकरण नहीं करवा पायी। अभी चिकित्सकों की राय पर मैंने टीकाकरण का फैसला किया तथा कल रात पोर्टल पर पंजीकरण कर प्रक्रिया से आज टीकाकरण करवाया है। मैं सभी नागरिकों से अपील करती हूं की अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर करवाएं। टीकाकरण सुरक्षित है ।
साथ ही इस महामारी के रोकथाम में प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना जरूर करें। याद रखें बचाव ही उपचार है। सावधानी ही हमें इस महामारी से बचा सकती है ।
महापौर ने आने वाले चक्रवात तूफान ताऊ ते पर बात करते हुए कहा की निगम पूरी तरह से तूफान का सामना करने के लिए मुस्तैद है कल ही इस संबंध में संसाधनों एवं कर्मचारियों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। नगर निगम के अधिकारी लगातार मौसम विभाग से संपर्क में हैं ।