बीकानेर, 15 मई। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाने वाले जागरुकता रथ को बज्जू से रवाना किया। विभाग द्वारा अगले पंद्रह दिनों तक जिले के दस बड़े गांवों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान भाटी ने कहा कि आमजन को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के लिए जागरुक किया जाए। लाॅकडाउन गाइडलाइन के अनुसार अनुमत श्रेणी का कोई भी व्यक्ति बिना मास्क बाहर नहीं निकले तथा आवश्यक दूरी रखे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी शुरूआत की गई है। इसके अच्छे परिणाम आएंगे।
उन्होंने बताया कि जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बज्जू के अलावा गजनेर, छत्तरगढ़, नापासर, पूगल, खाजूवाला, लूणकरणसर, कोलायत, पांचू और सैरूणा में अगले पंद्रह दिनों तक रथों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह, जनसंपर्क कार्यालय के राजेन्द्र भार्गव मौजूद रहे। विभाग द्वारा इससे पूर्व बीकानेर नगर निगम तथा जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जागरुकता रथ संचालित किए जा रहे हैं।