श्रीडूंगरगढ़: लॉकडाउन के बावजूद एक दौड़ती पिकअप ने कस्बे में एक जने की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के आड़सर बास वार्ड 32 के निवासी 55 वर्षीय सरवर खान रात 11 बजे अपने घर के पास ही घायल अवस्था में गली में गिरे हुए मिले थे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि अज्ञात एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे व बताया कि अज्ञात पिकअप की तलाश जारी है।