बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो साल से फरार चल रहा ईनामी अपराधी को दस्तायाब किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेलेंद्र सिंह इंदौलिया द्वारा गठित टीम ने उदासर कैंट निवासी पूर्ण सिंह को पकड़ा।पुलिस की विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी प्राप्त सूचना के अनुसार आसूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण करते हुए पूर्ण सिंह को शहर के कई शराब ठेकों पर आते जाते देखा गया। अपराधी को बीकानेर शहर से दस्तयाब कर थानाधिकारी कोलायत अजय कुमार को सुपुर्द किया।आरोपी पर बीकानेर के थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं।
ये रहे टीम में शामिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह की अगुवाई में सहायक उप निरिक्षक रामकरण सिंह,एचसी कानदान ,अब्दुल सतार,महावीर सिंह,साईबर सैल के दीपक यादव,कानि लखविन्द्रसिंह, वासुदेव, योगेन्द्र,दिलीप सिंह,सवाई सिंह,पूनमचंद ने पूर्ण सिंह को दस्तयाब किया।