नगर निगम द्वारा महापौर सुशीला कंवर के निर्देशानुसार शहर के असहाय एवं बेघर व्यक्ति जिनके पास टीकाकरण हेतु स्लॉट बुक कराने के साधन नही है या पहचान पत्र नही होने के कारण टीकाकरण संभव नहीं है , ऐसे व्यक्तियों का पंजीकरण कर टीकाकरण करवाने की व्यवस्था की जा रही है। आज नगर निगम की डे एनयूएलएम की टीम द्वारा निगम के अंतर्गत संचालित सभी आश्रय स्थलों में आए बेघर एवं असहाय आगंतुकों का टीकाकरण हेतु पंजीकरण किया गया।
कल यूपीएचसी 1 में इन सभी व्यक्तियों का टीकाकरण करवाया जायेगा।
महापौर ने बताया की शहर के ऐसे सभी आश्रयविहीन व्यक्तियों का पंजीकरण निगम द्वारा करवाया जा रहा है। आज निगम अंतर्गत संचालित सभी आश्रय स्थलों में जाकर ऐसे व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है साथ ही प्रशासन के सहयोग से यूपीएचसी 1 में उनके टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
डे एनयूएलएम से प्रबंधक बृजकिशोर राणा, नीलू भाटी, सामुदायिक संगठक पंकज पीपलवा, मंगतूराम मीणा तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।