जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में 47 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में बिहार निवासी मृतका के पति जय कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया उसकी पत्नी सकुंती देवी दिमागी स्थिति सही नहीं होने के कारण 22 मई को कोई अज्ञात पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई. जयनारायण थाना में 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।