युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने और पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देकर रूपए ऐंठने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़िता ने गंगाशहर थाने में ताराचंद पुत्र जगदीश कड़वासरा निवासी फतेहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के ग्रिन मंगलम कॉलोनी की है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे दोस्ती के झाल में फंसा लिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर करीब 2 साल तक शारीरिक सम्बंध बनाए, लेकिन जब भी शादी की बात होती तो टालमटोल कर देता। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे उसकी पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देता है और डराता धमकाता है। आरोपी ने इस दौरान पीडिता से करीब 5 लाख रूपए भी झांसे से ले लिए। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।