बीकानेर। कोरोना महामारी में सिलेंडरों की कालाबाज़ारी का सरगना गिरफ्तार। नर्सिंगकर्मी भुवनेश शर्मा को पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा की स्पेशल टीम ने दबोचा।एसपी प्रितिचंद्रा के आदेश पर एक बड़ी कार्यवाहीं को अंजाम देते हुए पवन पुरी क्षेत्र के एक घर से आॅक्सीजन के 39 सिलेंडर बरामद किये गये जिसमें खाली और भरे सिलेंडर थे को जब्त किया गया मौके से चार जनों को भी पुलिस ने पकडा़ उनसे पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह यह काम पीबीएम अस्पताल के एक कर्मचारी भुवनेश कुमार के कहने पर कर रहे हे उन्होंने पुलिस को यह भी बताया की वह एक सिलेंडर 45 हजार रूपये में बेच रहे थे।पकड़ें गये अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हे सीएमओ आॅफिस संविदा कर्मी भीखचंद,तिलक नगर डिस्पेंसरी संविदा कर्मी प्रभुदयाल, एंबुलेंस ड्राइवर बलवीर सिंह, सार्दुलगंज निवासी सुनील कुमार ब्राह्मण।आरोपी युवक को पीसी रिमांड पर आगे की पूछताछ के लिये भेजा गया। भुवनेश कुमार ही उक्त ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले गैंग का मुख्य सरगना है तथा पीबीएम अस्पताल में मेल नर्स द्वितीय के पद पर पदस्थापित है। तथा वर्तमान में ओ.टी.ए ब्लॉक एनेस्थिसिया इंचार्ज हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम
1. श्री पवन भदौरिया वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर। 2. श्री धरम पुनिया आरपीएस 3. श्री अरविन्द भारद्वाज थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर। 4. श्री रामकरणसिंह सउनि 5. श्री ओमप्रकाश सिगड सउनि 6. श्री कानदान सांधु हैडकानि 7. श्री दीपक यादव हैडकानि 8. श्री अब्दुल सत्तार हैडकानि 9. श्री महावीरसिंह हैडकानि 10. श्री वासुदेव कानि 11. श्री लखविन्द्र कानि 12. श्री योगेन्द्र कानि 13. श्री पुनमचन्द कानि 14. श्री दिलीप कानि 15. श्री कृष्णकुमार कानि 16. श्री बुधराम कानि 17. श्री सवाईसिंह कानि