बीकानेर। योनो एसबीआई से रुपए ट्रांसफर करते साइबर ठगों ने यूजर आईडी और पासवर्ड हासिल कर खाते से 85 हजार रुपए निकाल लिए। लूणकरणसर निवासी अनिल सेवग ने बताया कि वह योनो एसबीआई से रुपए ट्रांसफर कर रहा था। तकनीकी कारण से परेशानी हुई तो उसने हेल्पलाइन पर फोन किया। वहां से उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। उसे खोलने पर योनो एप ओपन कर यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के लिए कहा गया। ऐसा करते ही 10 सेकेंड में खाते से 40 हजार रुपए निकल गए। फोन कर इसकी शिकायत की। तब तक खाते से 40 हजार और पांच हजार सहित कुल 85 हजार रुपए निकल गए। लूणकरणसर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है।
बीकानेर:साइबर ठगों का नया तरीका हेल्पलाइन नंबर पर लूट ,ना करे ऐसी गलती
May 09, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags