मदर्स डे पर बैद परिवार ने 10 ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर भेंट किये

0
बीकानेर बुलेटिन





आज पूरे भारत में कोरोना महामारी से निपटने में ऑक्सिजन की बेहद कमी के कारण मेडिकल व्यवस्थाए चरमरायी हुई है।इस काल में कुछ दानदाता मानवता का परिचय देते हुवे तन मन धन से सहयोग कर रहे है। ज़िला कलेक्टर नमित जी मेहता,डॉक्टर संजय जी कोचर की प्रेरणा से बीकानेर (भीनासर) के भामाशाह भी मानवता का परिचय देते हुए आज मेडिकल कॉलेज बीकानेर में भीनासर के श्री मति भवरीदेवी बैद धर्म पत्नी स्व. पूनम चंद जी बैद के सुपुत्र श्री कमल जी बैद,वर्धमान बैद परिवार ने आज मदर्स डे पर पहल करते हुवे पी.बी.एम. के कोविड सेंटर के लिए 10 ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर भेंट किये। संकट की इस घड़ी में मदद के इन प्रयासों की खूब खूब सराहना करते है।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉक्टर मुकेश आर्य, सुपरीडेंट प्रमेन्द्र सिरोही, प्रो.संजय कोचर, प्रो. बी.के. गुप्ता, डॉ. गिरीश प्रभाकर, भामाशाह कमल जी बैद, उध्योगपति विनोद जी बाफ़ना,मनमथ नारायण पुरोहित,डॉ.राजीव नारायण पुरोहित, विनोद सेठिया, मोहित बैद, कुनाल कोचर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*